श्री चन्द्रप्रभु विकलांग कल्याण समिति
जिला नि:शक्तजन पुनर्वास केन्द्र

Welcome to Shri Chandraprabhu Viklang Kalyan Samiti Alwar (Rajasthan). This was the humble beginning of a society dedicating for a social cause of differently abled persons who needed just some help, some support, some motivation some pat on the back, some encouragement to be constructive and productive. Thus came into being SHRI CHANDRAPRABHU VIKLANG KALYAN SAMITI in Alwar.
दिनांक 9 मार्च 2013 को सम्बल भवन का उद्धघाटन परमपूज्या आर्यिका श्री 105 सौभाग्यमति माताजी ससंघ, परमपूज्य विजय मुनि जी एवं दीपसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में भँवर श्री जितेन्द्र सिहं, केंद्रीय गृह, रक्षा एवं खेल राज्यमंत्री द्वारा विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया गया । तत्पश्चात, सम्बल भवन पर दिव्यांगों के कृत्रिम पैर/कैलीपर्स लगाने एवं कम्प्यूटर, सिलाई एवं मोटर बाईडिंग प्रशिक्षण का कार्य अनवरत चालू है।
दिव्यांगों के कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का कार्य श्रीमती तारावन्ती साहिबराम कालरा, सिलाई प्रशिक्षण का कार्य स्वर्गीय सार्थक की स्मृति में श्री बी. के. श्रीवास्तव एवं फिजियोथेरेपी का कार्य श्रीमती भौंरी देवी बुध्दालाल पंसारी के सौजन्य से प्रारम्भ किया गया है। दन्त चिकित्सा सेवाएँ दिनांक 29 जुलाई 2017 से लगातार दी जा रही हैं।
केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने उद्धघाटन के अवसर पर कहा है कि अलवर में स्थापित किये गए नि:शक्तजन पुनर्वास केन्द्र पर मिलने वाली नयी तकनीक का नि:शक्तजन लाभ उठायें साथ ही यहाँ उपलब्ध साधनों से अपने आप को स्वावलंबी बनायें। उन्होंने कहा कि नि:शक्तजन को सशक्त बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयासरत है तथा उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं इस अवसर पर दिगम्बर जैन साध्वी गणिनी आर्यिका श्री 105 सौभाग्यमति जी ने कहा कि परोपकार के कार्यों से ही मानव जीवन की सफलता हैं।
श्री जितेन्द्र सिंह, रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार
आशीर्वचन देते हुए
श्री विजयमुनि जी महाराज एवं श्री दीपसागर जी महाराज द्वारा आशीर्वाद प्राप्त करते हुए
श्री जितेन्द्र सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार का स्वागत करते हुए
श्री विजयमुनि जी महाराज एवं श्री दीपसागर जी महाराज
उद्धघाटन समारोह
उद्धघाटन समारोह
कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण केन्द्र का अवलोकन करते हुए
अलवर के अम्बेडकर नगर में स्थित श्री चन्द्रप्रभु विकलांग कल्याण समिति स्थापित नि:शक्तजन पुनर्वास केन्द्र अब नि:शक्तजन के लिए वरदान साबित हो रहा है
शिलान्यास समारोह, दिनांक 18 अगस्त 2008
भूमि पूजन समारोह, दिनांक 18 अगस्त 2008
दिनांक 18 अगस्त 2008
दिनांक 18 अगस्त 2008
दिनांक 18 अगस्त 2008
श्री खिल्लीमल जैन शिलान्यास समारोह, दिनांक 18 अगस्त 2008
श्री विजयमुनि एवं श्री दीपसागर जी महाराज मंच पर, श्री खिल्लीमल जी जैन सम्बोधित करते हुए
शहर विधायक विकलांग सहायता शिविर, दिनांक 8 मई 2011
विकलांग सहायता शिविर, दिनांक 8 मई 2011
विकलांग सहायता शिविर, दिनांक 8 मई 2011
मंच पर विराजमान अतिथिगण